परम्परा / मान्यता
राजस्थान के ऐसे लोकदेवता ईलोजी महाराज मान्यता है कि जिनकी पूजा करने से शादी हो जाती है. जबकि ये देवता खुद कुंवारे ….!!
इसके पीछे कहानी यह है कि ईलोजी महाराज का होने वाली पत्नी राजा हिरण्यकश्यप की बहन होलिका थी. होलिका को वरदान मिला हुआ था कि उसकी मृत्यु आग से नहीं होगी, लेकिन जब वह प्रहलाद को अपने गोद में लेकर आग में बैठी, तो वह जल गई और उसकी मौत हो गई.,
जब एक दिन बाद अपनी शादी होने वाली पत्नी के मरने के बाद ईलोजी महाराज भी अपने प्राण त्याग देने वाले थे, तभी उन्हें भगवान शिव ने वरदान दिया कि शादी नहीं होने वाले स्त्री पुरुष और जो महिलाएं मां नहीं बन सकेंगी, उनकी तुम्हारी पूजा करने पर झोली भर जाएगी. नागौर जिले के खींवसर बाजार के बीच में ईलोजी महाराज की मूर्ति, जहां दूर-दूर से पूजा करने और मनोकामना लेकर आते हैं.
आज भी गांव-कस्बों मे बने मंदिरो मे इलोजी महाराज की दूल्हे के रूप मे मूर्तियां बनी है, जिन पर साफा बंधा हुआ रहता है…!!
- विनोद भोजक