‘दिव्य आशीष योग संस्थान’ लखनऊ द्वारा ‘आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर ‘एक कदम अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए’ उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में ‘मानवता के लिए योग थीम’ का पालन करते हुए लखनऊ के कई स्थानों पर एवं मुरादाबाद, प्रयागराज एवं बाराबंकी आदि जगहों पर ‘राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं योग जागरूकता अभियान’ का आयोजन किया गया।
‘स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से हम कैसे बचें इसी कड़ी में राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के महत्व’ को भी बताया गया, जिसमें सभी वर्ग के ‘योग एवं देश प्रेमियों’ ने बहुत ही सहजता के साथ ‘योग, सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं साथ में सर्वसम्मान के साथ राष्ट्रगान’ किया और अपने ‘जीवन में प्रतिदिन योग एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संकल्प लिया।
इसी कड़ी में संस्थान ‘मानवता के लिए योग’ थीम का पालन करते हुए प्रत्येक बुधवार नि:शुल्क 101 सूर्य नमस्कार अभ्यास का आयोजन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करता चला आ रहा है जिसमें सभी वर्ग के लोग स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं इसी कड़ी में *दिनांक- 17.08.2022 को स्थान- मुन्नी देवी वाल्मीकि पार्क लखनऊ में 31वां बुधवार* का अभ्यास संपन्न हुआ ।
इस मौके पर दिव्य आशीष योग संस्थान के सभी प्रमुख सदस्य शामिल रहे – (अध्यक्ष) आशीष शर्मा, (उपाध्यक्ष) शिवम वर्मा, (प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष) श्रीमती नेहा खरे, (कोषाध्यक्ष) डॉ. संतोष कुमार, (महिला विकास एवं संगठन मंत्री) श्रीमती सविता चौधरी, (एडवोकेट) विवेक कुमार पांडे, मोहम्मद उमर, ललिता यादव, कृतिका एवं नेहा आदि शामिल रहे l