दैनिक जागरण बरेली मुरादाबाद व नैनीताल संस्करणों के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रसार) 68 वर्षीय मुहम्मद यासीन अंसारी का आज मध्य रात्रि नोएडा में एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया । सेवानिवृति के पश्चात वह अपने पुत्र शानुल हुदा के साथ नोएडा में रह रहे थे । रुहेलखंड व कुमाऊँ मंडलों में दैनिक जागरण के प्रचार प्रसार में उनके जीवट प्रयास अखबारी विशेषज्ञों के हृदय पटल पर सदैव स्मरणीय रहेंगे । निष्ठावान, कठोर परिश्रमी, अनुशासित व धुन के पक्के श्री अंसारी की भूमिका जागरण को जन जन तक पहुंचाने में पत्थर पर लकीर खींच देने जैसी रही।
दैनिक आज कानपुर से अपनी समाचारपत्र यात्रा प्रारम्भ करने वाले श्री अंसारी दैनिक जागरण आगरा होते हुए जागरण बरेली पहुंचे और यही रूहानी शहर व नाथों की नगरी उनकी लगभग 46 वर्षीय अखबारी जीवन यात्रा का अंतिम पड़ाव बनी। श्री अंसारी अपने पीछे दुखी पत्नी, दो विवाहित पुत्रियाँ, एक पुत्र व अन्य बँधु वान्धवों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।