लखनऊ, 18 जून 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। श्री खुर्शीद ने प्रदेश मुख्यालय पर आये हुए आयोजित लखनऊ के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, लखनऊ की मेयर प्रत्याशी रही श्रीमती संगीता जायसवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रही।
इस मौके पर श्री खुर्शीद ने मीडिया से भी वार्ता की। जिसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा तथा विपक्षी दलों के लोकसभा चुनाव में एकजुटता आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है उसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा हल हो जायेगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा कि 2018 में जब लॉ कमीशन का गठन हो चुका था तो अब पुनः इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इसके लिए पूरी तौर से केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
बैठक में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हुसैन, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद सिंह, दिग्विजय सिंह, वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश मिश्रा, प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, विशाल राजपूत, राजेश सिंह काली, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष दीक्षित, राघवेन्द्र नारायण तिवारी, सुशीला शर्मा, सिद्धी श्री, कोनैन हुसैन, रूद्र दमन सिंह बब्लू, अनुराग दीक्षित, डॉ0 रेहान अहमद खान, विभा त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।