लखनऊ 15 अप्रैल । बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर का 15 वाॅ स्थापना दिवस हर्षोल्लास और धुमधाम से मनाया गया। प्रात: कालीन सत्र मे हनुमान जी मंदिर को दस मन गुलाब से सजाने के साथ नवीन वस्त्र श्रृंगार और पूजा का आयोजन हुआ। पूजन विधी पूर्वक षोडशोपचार मंत्रोच्चार से हुआ।
हवन पूजा आचार्य पंडित दिनेश दीक्षित, पंडित पवन मिश्रा, पं दिनेश मिश्रा के द्वारा संपन्न करायी गयी । मध्य कालीन सत्र मे हनुमान भक्तो के द्वारा पूडी सब्जी हलवे का विशाल भंडारा कराया गया जिसमे 5000 भक्तो ने प्रभु जन्मोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।
सायंकाल तिवारी बन्धुओ ने हनुमान लीला से पूर्ण सुन्दरकांड का पाठ किया । भक्ति परिपूर्ण उल्लासपूर्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध भजन गायक किशोर चतुर्वेदी और साथियो के मधुर भजनो से हुआ। इस अवसर पर आर के शर्मा , सुधांशु शुक्ला , डा0 मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार, विजय टण्डन, अजय मेहरोत्रा, राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित लखनऊ के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।