बाराबंकी, 30 अगस्त 2023: स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा बनीकोडर शिक्षा शिक्षा क्षेत्र के ग्राम छंदवल में अनुसूचित जाति व गरीब पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मेडिकल कॉलेज लखनऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 गौरव सिंह ने सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया।
मौसम के उतार चढ़ाव के कारण आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा:
इस अवसर पर डॉ गौरव सिंह ने बताया कि बदलती गर्मी और बारिश के इस मौसम में बच्चों के लिए विशेष सावधानी रखनी चाहिए, इस मौसम में फोड़े फुंसी, वायरल बुखार, एनीमिया की समस्याएं बढ़ जाती हैं। मौसम के अत्यधिक उतार चढ़ाव के कारण आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा है। जिन बच्चों को आई फ्ल्यू की समस्या हो तो उन्हें ठीक होने तक घर मे ही रहना चाहिए। बच्चों को पूर्ण व संतुलित भोजन करना और पूरे कपड़े पहनने चाहिए। स्वास्थ्य परीक्षण में स्कूल के 03 छात्रों में आई फ्ल्यू की समस्या पाई गई जिन्हें उपचार व सलाह देकर स्कूल से छुट्टी दे दी गई।
इस अवसर पर डॉक्टर एवं स्कूल के प्रबंधक व शिक्षक छात्रों के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में प्रबंधक रत्नेश कुमार, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम देवी, सरिता यादव, अनिता, सरोज,सरस्वती जियालाल सहित स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।