अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक सम्पन्न
नई दिल्ली। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (8 सितंबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो बाइडेन ने दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जोकि करीब 50 मिनट तक चली। पीएमओ ने इस बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी ने मुलाकात की। उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे इससे वैश्विक भलाई को भी मिलेगी ताकत अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, यूएस के राष्ट्रपति जो इडेन का स्वागत करके खुशी हुई। हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही। हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी।
मोदी ने किया X पर बड़ा बदलाव कवर फोटो पर लगाई नटराज की तस्वीर:
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास बदलाव कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल में कवर फोटो में बदलाव किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल के कवर फोटो को बदलकर इस पर को नटराज की मूर्ति की तस्वीर लगाई है।