लखनऊ, 09 अक्टूबर 2021: इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश का चुनाव शनिवार को हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी एस.पी. मिश्र ने बताया कि निर्वाचन के उपरान्त प्रान्तीय अध्यक्ष इं. गजेन्द्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष इं. प्रदीप कुमार पाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. महेन्द्र राम एवं महासचिव इं. अनुपम कुमार त्यागी निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के अन्य पदों पर अजय सिंह- संगठन सचिव, इं.सचिन बंसल-वा.चेयरमैन दातव्य निधि, इं. सोहन देव-सचिव प्रोन्नति, इ. त्रिपुरेश कुमार मल्ल-प्रचार सचिव, इं. जितेन्द्र कुमार शर्मा-सचिव प्रोन्न्त संवर्ग, इं.अजीत प्रताप- सम्प्रेक्षक इं. परमानन्द- उपाध्यक्ष पूरब, इं.संजय कुमार सिंह- उपाध्यक्ष वाराणसी, इं.बागीष चन्द्र द्विवेदी- उपाध्यक्ष मध्य,इं. अमित कुमार गौतम-उपाध्यक्ष पश्चिम इं. बबलू कुमार-अतिरिक्त महासचिव पष्चिम, इ. मा. राशिद खान-अतिरिक्त महासचिव पूरब, इं. अखिलेश कुमार यादव-अतिरिक्त महासचिव वाराणसी, इं.सत्यपाल-अतिरिक्त महासचिव मध्य, इं.राम अवतार सिंह,इं0 संजीव कुमार, इ. उमेश कुमार सदस्य दातव्य निधि निर्वाचित हुए हैं।
संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्त सदस्यों को उनकी भावनाओं के अनुरूप नवीन लक्ष्य के साथ-साथ वर्तमान विभागीय दूषित एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। संघ के नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष इं. गजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि प्रदेश के सदस्यों में अति उत्साह एवं विभागीय दोषपूर्ण कार्यप्रणाली से ग्रस्त सदस्यों में अत्यन्त आक्रोष था। संघ के महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी का भी गठन का किया गया।