ऐशबाग जल संस्थान में गणेश उत्सव आज से
लखनऊ। कोरोना काल की पाबंदी हटने के बाद इस साल दो वर्ष बाद गणेश उत्सव के अवसर पर बुधवार से ऐशबाग जल संस्थान कालोनी के शिव मंदिर में पांच दिवसीय तृतीय विशाल गणेशोत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजिका अनामिका मिश्रा ने बताया कि 31 अगस्त को मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी और जो चार सितंबर तक पांच दिवसीय तृतीय विशाल गणेशोत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा। इसमें हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या और गणेशजी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा। इस बार गणपति बप्पा की मूर्ति राजधानी के लोकल कारीगरों द्वारा लाल मिट्टी से बनवाई गई है।
इस बार खास तौर पर पर्यावरण का ध्यान रखा गया है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, यह गणेश प्रतिमा इक्रो फेडली होगी। इस पांच दिवसीय तृतीय विशाल गणेशोत्सव में 31 अगस्त को सुबह 9 बजे मूर्ति स्थापना, 1 सिंतबर को शाम 6 बजे से बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, 2 सिंतबर को शाम 5 बजे भजन कीर्तन संध्या, 3 सिंतबर को रात्रि 7 बजे भक्तिमय झांकियों का मंचन और 4 सिंतबर को प्रात: 9 बजे हवन पूजन व मूर्ति विसर्जन के साथ विघ्रहर्ता गणेश को अगले साल के लिए विदा की जाएगा।
ऐशबाग जल संस्थान कालोनी के शिव मंदिर में गणेश उत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विघ्रहर्ता गणेशजी का विशाल पंडाल का निर्माण कार्य एवं साफ-सफाई का कार्य एवं फूलों व झालरों की सजावट का कार्य दिनरात एक करके बड़ी तेजी से पूर्ण लिया गया।