लखनऊ, 07 नवंबर 2021: गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने ‘स्वच्छगोमती नगर, स्मार्ट गोमती नगर बनाने के लिये सबसे पहले विद्युत लाइनों को अण्डरग्राउण्ड किये जाने की मांग सरकार से की है।
उन्होंने पदाधिकारियों से चर्चा के बाद बताया कि सभी विद्युत लाइनों को अण्डर ग्राउण्ड करने के लिये पावर कारपोरेशन से अनुरोध किया गया है। बिजली की कमी को दूर करने के लिये गोमती नगर के सभी मार्ग प्रकाश बिन्दुओं को एलईडी में बदला जाये। एलईडी लाइटें लगाने से नगर निगम को लाखों रूपये प्रति ऊर्जा की बचत होगी जिसे नगर निगम नगर के अन्य विकास कार्यों में लगा सकता है। गोमती नगर में अवैध डेयरियां और मुख्य सड़कों से कूड़ाघरों को हटाने की भी मांग की गयी।
महासचिव ने बताया कि गोमतीनगर के निवासियों के लिये स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, विद्युत सुगम यातायात, सड़क व नालियों का निर्माण,नालों की सफाई,छुट्टा जानवरों से निजात, महिलाओं एवं नागरिकों को सुरक्षा के लिये सबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकों का आयोजन करके कार्रवाई की जा रही है। बैठक में गोमती नगर में बन्दरों व आवारा कुत्तों के आतंक पर चिन्ता जतायी गयी।
बैठक में महासमिति के डॉक्टर बी एन सिंह,आर एल पांडेय, आलोक मिश्रा राजेश श्रीवास्तव, सी जी नायर, जेएन मिश्रा, एस सी महालिया, केके मौर्य, राम दयाल मौर्य, डॉ पशुपति पांडे, आर एन त्रिवेदी उपस्थित रहे।