सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी अन्तर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्था, हिदुस्तान यूनीलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लखनऊ क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्र नगरीय अलीगंज पर एक दिवसीय ए एन एम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ग्रुप की तरफ से निधि पाण्डेय व शशिकांत पाण्डेय ने सभी को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण में एएनएम को मुख्य रूप से टीकाकरण के दौरान 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को बच्चों की सफल परवरिश के लिए चार बुनियादी बातों, पाँच साल सात बार व खास मौके पर साबुन व पानी से हाथ धोने के साथ ही साथ शुरुआत के 1000 दिन माँ और बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है क्योकि इसी दौरान बच्चों के आगे के शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखी जाती है। इसका मूल मंत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षिका डॉ. ज्योति कमले और टीकाकरण अधिकारी डॉ. शालिनी चौधरी उपस्थित रही ।