जंगल में मंगल: तस्वीरों में कैद हुईं वन्यजीव की खूबसूरत तस्वीरें
घड़ियाल की सुनहरी शाम :
1. उत्तर प्रदेश के बहराइच में कैटरनघ इलाके में लुप्तप्राय घड़ियालों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। घड़ियालों को प्रजनन के लिए गेरुवा नदी पर बने छोटे- छोटे द्वीप उन्हें ज्यादा पसंद आते हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक मादा घड़ियाल शाम की सुनहरी रोशनी में पानी में कैसे सरकती दिख रही है।
उत्तराखंड के जंगलों में शेरों कि संख्या में वृद्धि :
2. उत्तराखंड के साथ देशवासियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है कि यहाँ के जंगलों के शेरों कि संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुयी है उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक आंकड़े के मुताबिक (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड) जंगल में 560 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है। सरकार द्वारा एक अपील जारी कि गयी है जिसमे कहा गया है कि उत्तराखंड के जंगलों में बाघ फल-फूल रहे हैं और हम सब मिलकर अपने वनों और इसके निवासियों के संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प लें। इस बात की जानकारी राज्य सरकार के विशेष सचिव (मुख्यमंत्री उत्तराखंड) डॉ. पीएम धकाते ने एक ऑफिसियल ट्विटर के माध्यम से दी।
गैंडा प्रजाति में अभूतपूर्व वृद्धि :
3. ये तस्वीर कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के समीप गेरुआ नदी से है, जहां गैंडे स्वछंद विचरण कर रहे हैं । दुधवा के साथ कतर्नियाघाट वन्यजीव केंद्र ने एक बार फिर से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। यहाँ वन्यजीव संरक्षण के तहत गैंडा प्रजाति में अभूतपूर्व वृद्धि हुयी है जो अब उनकी आबादी 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है लेकिन वे अभी भी इस शहरीकरण के दौर में पूरी तरह से आबाद नहीं हो पाए हैं। एक वरिष्ठ वन्यजीव संरक्षक ने कहा कि प्रजातियों का संरक्षण हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण और लंबी चलने वाली प्रक्रिया है। इसे धैर्यपूर्वक सहेजना और कड़ी निगरानी में देख -रेख कर प्रोत्साहित करते रहना अति आवश्यक है।