गणेशगंज में जन्मे कान्हा, गूंजे बधाई गीत
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर छ्ह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों की शुरूआत हुई। झांकी संयोजक अनुपम मित्तल में बताया कि रोज बदलने वाली डिजिटल मूविंग झांकियों की श्रृखला में कान्हा के जन्म लीला को प्रदर्शित किया गया। जैसी ही नटखट कान्हा का जन्म हुआ न्यू गणेशगंज में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हेया लाल की बधाई गीत से गूंज उठा।
नटखट कान्हा पालना में झूला झूल रहे है। वहीं अन्य झांकियों में अयोध्या के भव्य मंदिर में राम, लक्ष्मण सीता के दर्शन, झूला झूलते राधा कृष्ण, सीना चीरते हनुमानजी, 20 फिट ऊंचा शिवलिंग, मदारी का खेल दिखाता बंदर, सपेरा की धुनों पर नाचता सांप की एनिमेडेट स्वचालित झांकियां सभी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
सेल्फी दीवानों के लिए चंद्रमा पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग को दर्शाते हुए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जहां चंद्रयान के साथ सेल्फी का आनंद उठा रहे थे। न्यू गणेशगंज के झांकी स्थल को कोलकाता की एलईडी लाइट से पैनलों एवं विशालकाय द्वारों पर कान्हा की विविध लीलाओं को उकेरा गया था।
बता दें कि 8 सितम्बर शुक्रवार को उखल बंधन लीला का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा। झांकियों का अवलोकन करने के लिए भक्त प्रतिदिन सांय 6 बजे से रात 12 तक कर सकेंगे|