ज़रा हट के बोलती तस्वीर : यह छत्तीसगढ़ के राम नामी सम्प्रदाय के आदिवासी समुदाय से हैं। राम भक्त हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्हें मंदिर में प्रवेश न मिलने पर यह पूरे राममय हो गए इन्होंने अपने पूरे शरीर पर राम नाम का गुदना गुदवा लिया इनका कहना है कि मंदिर में प्रवेश न मिला तो क्या हुआ भगवान तो अब मेरे पूरे शरीर के कण कण में आ गए हैं उन्हें कैसे दूर करोगे।
Add A Comment