सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों को जिंदगी का एक नया नजरिया दे रहा है और उन्हें सही तरीके से जीने का पाठ पढ़ा रहा है। इस शो की मौजूदा कहानी में आखिरकार सविता की मुलाकात देवी लक्ष्मी (छवि पांडे) से हो गई है। अब आगे देवी लक्ष्मीर सविता (गीतांजलि टिकेकर) की परीक्षा लेने वाली हैं।
सविता को यह पता चल जाता है कि उसकी सबसे अच्छी़ दोस्तो दिव्याद असल में देवी लक्ष्मी है और यह जानकर वह बहुत खुश है। सविता देवी लक्ष्मी को अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिये आमंत्रित करती है। हालांकि, देवी लक्ष्मीम को अपने घर बुलाने के लिये सविता को अभी और इंतजार करना होगा, क्यों कि देवी लक्ष्मी चाहती हैं कि सविता खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाये। वह सविता की परीक्षा लेती है, ताकि सविता सही काम करे और देवी लक्ष्मी से मिली सीख को अपने जीवन में शामिल करे। सविता को 7 पापों से छुटकारा पाना होगा और तभी देवी लक्ष्मीक अपनी सबसे सच्चीी भक्तस के घर पर पधारेंगी।
सविता का किरदार निभा रहीं गीतांजलि टिकेकर ने कहा, ”मेरे किरदार सविता के लिये मौजूदा कहानी बेहद रोमांचक है। उसे आखिरकार देवी लक्ष्मीो का आशीर्वाद प्राप्त’ होता है और वह चाहती है कि देवी उसके घर पर पधारें। मैं खुद भी लक्ष्मी माता की बहुत बड़ी भक्ती हूं और इसलिये मुझे अच्छे से पता है कि इस समय सविता को कैसा लग रहा होगा। हर भक्त की इच्छा होती है कि देवी लक्ष्मी उसके घर पर आयें और देवी लक्ष्मी खुद आपको आश्वस्त करें कि वह आपके घर आयेंगी, इसकी तो कल्पवना भी नहीं की जा सकती है। सविता हमेशा से ही अपनी जिंदगी में शॉर्टकट अपनाती रही है, इसलिये यह देखना दिलचस्पी होगा कि देवी लक्ष्मी द्वारा दी गई परीक्षा को कैसे पास करेगी।”
बता दें कि ‘शुभ लाभ-आपके घर में’, का प्रसारण हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे सोनी सब पर होता है।