लखनऊ, 7 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के विशाल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., मुख्य सलाहकार, मा. मुख्यमंत्री, उ.प्र., ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा से अच्छे समाज का निर्माण होता है। घर एवं विद्यालय का सुसंस्कारित व शान्त वातावरण बालक को संतुलित व्यक्तित्व प्रदान कर सही राह दिखा सकता है।
इससे पहले, श्री अवस्थी ने सी.एम.एस. संस्थापक स्वं. डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि अर्पित की। डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का मनुष्य के ऊपर व्यापक प्रभाव होता है।
‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।