ऑनलाइन आवेदन, कार्यक्रम जारी, 11 जुलाई से एक अगस्त तक होंगे
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में लेखा परीक्षक के 529 व सहायक लेखाकार के एक समेत कुल 530 पदों पर शीघ्र भर्ती होगी। भर्ती करने की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई से शुरू होंगे और एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा किए जा सकेंगे।
आयोग के अनुसार आठ अगस्त तक इसके लिए शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2022 (पीईटी) स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मीडिया में छपी रिपोट्स के अनुसार आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आवेदन में किसी तरह की छूट के लिए आवेदक निर्धारित तिथि तक सभी आवश्यक कागजात तैयार कर लें। अभ्यर्थी अपने पीईटी नंबर से जब लॉगिन करेंगे तो उनकी सभी आवश्यक जानकारी आ जाएगी। इससे संबंधित ओटीपी उनके मोबाइल नंबर पर आएगा। इससे वे अपनी सूचनाएं चेक करके, आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये है। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क लिया जाएगा। अभ्यर्थी पूरी तरह से भरे परीक्षा फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी जरूर ले लें। अभिलेख परीक्षण के समय इसे दिखाना होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश व योग्यता संबंधित जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।