कानपुर, 23 फ़रवरी 2022: अब बीए, बीएससी और बीकॉम वाले भी अपेंटिस करेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत लखनपुर स्थित बोर्ड ऑफ अप्रैटिसशिप ट्रेनिंग के नार्थ रीजन कार्यालय ने आदेश जारी किया है। अपेंटिसशिप छह माह से तीन साल तक की होगी। अप्रैटिस के समय नौ हजार रुपये महीना भत्ता मिलेगा। नेशनल अपेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत जारी आदेश में अप्रैटिसशिप करने वालों के भत्ते में दोगने की बढ़ोत्तरी भी की गई है।
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार निदेशक एसके मेहता ने जारी आदेश में कहा है कि बीटेक डिग्री धारकों को 4500 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलता था, जिसको बढाकर नौ हजार कर दिया गया है। टेक्नीशियन अप्रैटिस के भत्ते को चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वालों को अब 3500 से बढ़कर सात हजार महीना मिलेगा। यह आदेश यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए है।