राज्य सरकार ने खोला खजाना
नई दिल्ली, 26 सितम्बर, 2021: केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी हो रही है। क्योंकि राज्य सरकारों ने उनके लिए खजाने का मुंह खोल दिया है। इनमें बिहार सरकार ने दशहरे पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। राज्य सरकार बढ़े हुए महंगाई भत्ते की रकम अक्टूबर में कर्मचारियों को दो महीने के एरियर के साथ देगी। बिहार कैबिनेट ने हाल में इस फैसले को मंजूरी दी है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान जल्द हो सकता है। एमपी गवर्नमेंट 7 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत भत्ता देने का आदेश अक्टूबर में जारी करेगी। उधर, उत्तराखंड में भी महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान हो गया है। कैबिनेट ने शुक्रवार शाम इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे अक्टूबर में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक उत्तराखंड के कर्मचारियों को केंद्र के समान डीए अक्टूबर से मिलेगा। इससे राज्य पर प्रतिमाह 150 करोड़ रुपए का भार आएगा। इन राज्यों में डीए बढ़ने से 15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा।महंगाई भत्ते की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने 7वें पे मेट्रिक्स लेवल 1 कर्मचारी की सैलरी की गणना की है, जो इस प्रकार है :
हरिशंकर तिवारी के मुताबिक महंगाई भत्ता बढ़ने के कारण एचआरए और टीए में भी इजाफा हुआ है। लेवल 1 के कर्मचारी के एचआरए में, जो एक्स कैटेगरी के शहर में रहता है, करीब 540 रुपए महीने का फायदा हुआ है। हालांकि इन शहरों में न्यूनतम एचआरए तय है। वहीं ट्रांसपोर्ट अलाउन्स में करीब 230 रुपए महीने की बढ़ोतरी हुई है।