केजीएमयू एजेंसी के माध्यम से आयोजित करेगा भर्ती प्रक्रिया
लखनऊ 22 जून 2023: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शीघ्र ही स्टॉफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर) के 1276 पदों पर स्थायी भर्ती होने जा रही है। विवि प्रशासन ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया जाता है कि अगले दस दोनों में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो जाएगी।
सूरतों सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org पर दो दिनों में इसका लिंक अपलोड कर दिया जाएगा जिस पर अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देख कर आवेदन कर सकेंगे। नर्सिंग भर्ती ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के आधार पर की जाएगी। केजीएमयू प्रशासन ने इस बार आयोग के बजाय एजेंसी के माध्यम से खुद भर्ती करने का फैसला किया है।