बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही डिजिटल करेंसी पेश करने वाली है। बजट के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अहम मुलाकात की है।आरबीआई गवर्नर से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार और रिजर्व बैंक किताब एक ही तरह से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर एक ही पन्ने पर हैं। न केवल क्रिप्टोकरेंसी, बल्कि तमाम अन्य मुद्दों पर भी सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक साथ मिलकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और केंद्रीय बैंक मिलकर ऐसा लेना है जो देशहित में हो।
उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को सरकार जब भी फैसला लेगी रिजर्व बैंक की सहमति के साथ ही लेगी। वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक और सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आंतरिक रूप से चर्चा कर रही है। केंद्रीय बैंक अपनी बात सरकार से शेयर कर चुका है।उन्होंने कहा कि ये बातचीत और चर्चा जारी है, जिसकी जानकारी अभी शेयर नहीं की जा सकती है।
बता दें कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि क्रिप्टो करेंसी को टैक्स में दायरे में लाने का मतलब ये नहीं है कि वो लीगल हो गई है। वहीं आरबीआई पहले ही कह चुका है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और मैक्रोइकोनॉमी के लिए खतरनाक है। वहीं आरबीआई ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों को आगाह किया है कि वो अपनी जोखिम पर इसमें निवेश करें, इसकी किसी भी तरह की जिम्मेदारी आरबीआई की नहीं होगी।