केंद्र सरकार एक बार फिर जनधन योजना में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसका सीधा फायदा आम लोगों को होगा। सरकार की योजना है कि लोगों के घर तक बैंक पहुंचे। इसके लिए बकायदा रोड मैप तैयार कर लिया गया है।
क्या है सरकार का प्लान मीडिया रिपोर्ट्स और इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार जनधन योजना 3.0 के तहत डोर स्टेप की सुविधा लोगों को देना चाहती है। साथ ही सरकार प्रयास कर रही है कि 5 किलोमीटर के अंदर एक बैंक हो। जिससे लोगों को बहुत भागदौड़ ना करनी हो। इसके अलावा सरकार का प्रयास है कि डिजिटल लोन के अप्रूवल में तेजी आए। जनधन योजना के फायदे जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है। 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट की सीमा 10,000 रुपये बिना किसी शर्त 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है।
बता दें कि जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर। 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है। 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है। देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है। सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है। खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता खाते के साथ फी मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है। जनधन खाते के जरिए बीमा. पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है। जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।