बाराबंकी। सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश कुमार का जिले के समाजसेवियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन कर उनका हौसला बढ़ाया। ज्ञातव्य है कि रत्नेश कुमार द्वारा बाल कल्याण, शिक्षा व बच्चों की आपातकालीन सहायता का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है, इस कार्यों को देखकर देश की ख्याति प्राप्त संस्था नवरत्न फाउंडेशन द्वारा नोयडा में भव्य समारोह में श्रीमती सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ0 बीआर अम्बेडकर मेमोरियल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नाका सतरिख स्थित डॉ0 अम्बेडकर पार्क में एक बैठक कर रत्नेश कुमार का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
इस अभिनंदन में मुख्य रूप से समिति के महासचिव राम औतार, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, देव कुमार गुप्ता, जेएल भास्कर, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया, राम प्रगट कनौजिया, विनोद कुमार प्रधान, डॉ0 सतीश कुमार गौतम, सियाराम वर्मा, कमलेश कुमार गौतम, शिक्षक राम कुमार राम दयाल आदि तमाम शुभचिंतक साथियों ने रत्नेश कुमार को माला पहनाकर व अंगवस्त्रम भेंट कर अभिनंदन किया।
सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रत्नेश कुमार ने कहा कि इस सम्मान व आप सबके स्नेह से मेरे कामों के घंटे और बढ़ गए हैं, नई ऊर्जा मिली है।