लखनऊ। आदि गंगा मां गोमती आरती के 6865 दिन पूरे होने एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाट पर आज भव्य देव दीपावली का आयोजन रोटी कपड़ा फाउंडेशन एवं शुभ संस्कार समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोमती के किनारे 2500 दीपकों से और आर्ट्स कॉलेज के बच्चों ने सुंदर रंगोली से गोमती तट सजाया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे ने सभी को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी।
फाउंडेशन के सचिव रिद्धि किशोर गौड़ ने सरकार से गोमती सफाई और नाले बंद करने का आग्रह किया। आर जे प्रतीक की गो फॉर गोमती टीम ने भी देव दीपावली में बाढ चल कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष अग्रवाल, डॉ विवेक तांगड़ी, पंकज सिंह भदोरिया राजेश आनंद, अजय मेहरोत्रा , अतुल गुप्ता प्रदीप कुमार पंडित राजेश शुक्ला आकांक्षा आनंद, कृष्णानंद राय, रिज़वान हसन सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे दीपदान के उपरांत मां गोमती की मूर्ति के समक्ष भव्य आरती उतारी गई।