नई दिल्ली, 14 मार्च 2022: अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 7 मार्च से 11 मार्च के बीच सोने के कीमत में जहां 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, वहीं इस दौरान चांदी 850 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन समोवार 7 मार्च को 24 कैरेट सोने का दाम 53595 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 मार्च 52462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। इस तरह 7 से 11 मार्च के कारोबारी हफ्ते में सोना 1133 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ।
वहीं सोमवार 7 मार्च को चांदी की कीमत 70580 रुपये प्रति किलोग्राम थी जबकि आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 मार्च को चांदी की कीमत 69713 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। इस तरह इस कारोबारी हफ्ते में चांदी की कीमत में 867 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी और मार्च में शादी-विवाह का सीजन नहीं होने के कारण इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी देखी गई। साथ ही इन लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के साथ-साथ – चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा सकती है।
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 418 रुपये सस्ता होकर 52462 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 416 सस्ता होकर 52252 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 383 सस्ता वाला सोना 313 रुपये सस्ता होकर 39347 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 245 रुपये सस्ता होकर 30690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3748 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था।
आपको बता दें सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10267 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।