लखनऊ, 16 जनवरी: लखनऊ के चौक स्टेडियम में आज लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में छठा हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय रामचंद्र सिंह प्रधान विधान परिषद के द्वारा किया गया साथ ही अन्य अतिथियों में अनुराग मिश्रा (अनु) पार्षद चौक, आकाश उपाध्याय, डॉक्टर सदाब आलम, मोहम्मद नदीम , जेपी बाजपेई जी और महेश चंद्र वाल्मीकि जो की मुख्य आयोजक के रूप उपस्थित रहे ।
पहले मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने एलडीए क्लब को (5–0) से हराया। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से फारूक 21, 33 मिनट, साहिल 47, 53 मिनट , शिवम 59 वे मिनट में गोल किया।
दूसरे मैच में युवा क्लब ने लखनऊ यूथ क्लब को (3–0) से हराया। युवा क्लब की ओर से अमन 19, 32 मिनट एवं अतुल ने 54 वे मिनट में गोल किया।
बता दें कि बुधवार 17 जनवरी आज का पहला मैच आर ए ब्वॉयज क्लब और टेक्ट्रो क्लब के बीच होगा। दूसरा मैच न्यू ब्वॉयज क्लब और त्रिकोण क्लब के बीच होगा।