लखनऊ । मेजर शहीद दुर्गा मल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय गोरखा समाज द्वारा दिनांक 20/8/2023 से 25/8/2023 तक लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा दिलकुशा मैदान पर कराया गया। फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी एवं पार्षद चौक अनुराग मिश्रा (अनु) जी उपस्थित रहे ।
जिसमें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज ने टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब को (1–0) से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया खेल के प्रथम हाफ में बिना किसी गोल के बराबरी पर स्कोर (0–0) पर समाप्त हुआ। खेल के द्वितीय हाफ में 17 वे मिनट में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के लेफ्ट आउट साहिल ने गोल करके (1–0) से आगे कर दिया जो अंत तक कायम रहा।