बाराबंकी, 28 अक्टूबर 2021: जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित सात दिवसीय विकास दीपोत्सव मेले में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा पायलट रूप से जिले के दस गांवों के 752 परिवारों में परिवार सेहत बगीचा लगाने एवं आयुष की जागरूकता के लिए संचालित किए जा रहे मिशन आरोग्यकर का स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना और औषधीय पौधों को जानने और अपने अपने घरों में लगवाने की उत्सुकता वाले लोगों की भीड़ बनी रही।
आरोग्यकर के स्टाल का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह, सीडीओ श्रीमती एकता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी, परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिधियों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर आरोग्यकर के संचालक समन्वयक रत्नेश कुमार ने बताया कि चयनित 10 गांवों में प्रत्येक परिवार में 11 प्रकार की औषधियों के पौधे व 11 प्रकार की सब्जियों के बीज देकर परिवार सेहत बगीचा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही औषधीय पौधों की जानकारी, दिनचर्या ऋतुचर्या की जानकारी देकर स्वस्थ और निरामय रहने के लिए जागरूकता दी जा रही है।
कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर सांसद एवं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना की और सफलता के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अंचल कुमार, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल, सदस्य प्रदीप कुमार, फ़कीरेलाल, काउंसलर उमादेवी, अमित कुमार द्वारा कई कार्यकर्ता स्टाल पर लोगों को जानकारी दी गई।