महाराष्ट्र में वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान पाने वाली पहली महिला बनी अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोशियारी और सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों राजभवन में आयोजित एक समारोह में मिला। महाराष्ट्र में महिला सशक्तिकरण को समर्पित यह सम्मान पाने वाली पहली बिहारी महिला बन गयी हैं।
अक्षरा ने कहा कि यह मेरे लिए और बिहार के लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के लिए मुझे सामने से बुलाया गया। मैं बेहद खुश हो और वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ वागीश सारस्वत जी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मेरे काम को नोटिस किया।