हिमेश रेशमिया को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जो समुद्र की गहराइयों से मोती निकालने के समान ही प्रतिभाओं को पहचान सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही, जैसे कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को अपने सॉन्ग ‘नाम है तेरा तेरा’ में लॉन्च किया था। न केवल सुपरस्टार की पहचान करने, बल्कि जब उन्हें एक ड्रीम लॉन्च के साथ सशक्त बनाने की बात आती है, हिमेश रेशमिया की यह पहचान वास्तव में कमाल कर देती है। जैसे कि हाल ही में लेटेस्ट सुरूर गर्ल, उदिति सिंह, रातोंरात वायरल सेंसेशन बन गईं।
अब हिमेश एक नए चेहरे, पार्थ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो निश्चित रूप से कुछ ही समय में सभी के दिलों की धड़कन बन जाएंगे। पार्थ पहले ही सॉन्ग ‘तेरे बगैर’ में नजर आएंगे, जो मूड्स विद मेलोडीज के म्यूजिक एल्बम का पहला सॉन्ग है, जिसे हिमेश ने खुद कम्पोज किया है।
कम्पोजर हिमेश कहते हैं, “पार्थ की प्रतिभा इतनी प्यारी है कि आप ‘तेरे बगैर’ में पहले फ्रेम से ही उनसे जुड़ जाएंगे। सिंगर्स पवनदीप और अरुणिता ने भी शानदार काम किया है। ‘तेरे बगैर’ में पार्थ और एक्ट्रेस इशिता चौहान के साथ हिमेश के कम्पोजिशन के विजुअल्स, सिंगर्स की प्रतिभा और भी बहुत कुछ बेमिसाल देखने को मिलेगा। जिस तरह से सिंगर्स ने प्रत्येक नोट को बारीकियों से गाया है, जिस तरह से उन्होंने अभिनय किया है, वह मुझे बेहद गर्व महसूस कराता है।”
‘तेरे बगैर’ का वीडियो 23 जून को हिमेश के म्यूजिक लेबल, हिमेश रेशमिया मेलोडीज के तहत लॉन्च कर दिया गया है। वे कहते हैं, “मैं सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक के लिए दुनिया भर से मिले प्यार के लिए आभारी हूँ। यह ऑडियंस के कारण ही सफलता के शिखर पर पहुँचने में सक्षम हो पाया है और मैं हमेशा उनका आभारी हूँ। बता दें कि सुरूर 2021 का दूसरा ट्रैक जुलाई 2021 में लॉन्च किया जाएगा।”
1 Comment
Thank you a lot for sharing this with all folks you actually understand what you are talking about! Bookmarked. Kindly additionally seek advice from my web site =). We may have a hyperlink alternate contract between us!