थलाइवर 173’ में 50 साल पुरानी दोस्ती का उत्सव, पोंगल 2027 रिलीज; ‘पेड्डी’ के म्यूजिक सेशन से फैंस उत्साहित दक्षिण सिनेमा में दो मेगा प्रोजेक्ट्स सुर्खियों में
मुंबई: दक्षिण भारतीय सिनेमा इन दिनों दो बड़े सहयोगों की चर्चा से गूंज रहा है। एक तरफ सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की 50 साल पुरानी दोस्ती ‘थलाइवर 173’ में नया अध्याय रचने जा रही है, तो दूसरी ओर राम चरण की ‘पेड्डी’ में ए.आर. रहमान और मोहित चौहान का म्यूजिकल मेल फैंस को बेसब्री से इंतजार करवा रहा है।

रजनीकांत की भव्य फिल्म ‘थलाइवर 173’ को कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत कर रही है, जिसका निर्देशन लोकप्रिय फिल्मकार सुंदर सी करेंगे। कमल हासन और आर. महेंद्रन द्वारा निर्मित यह मेगा प्रोडक्शन रजनीकांत के करिश्माई अभिनय और सुंदर सी की विजन का अनोखा संगम होगा। यह प्रोजेक्ट सिर्फ सिनेमाई नहीं, बल्कि दोनों दिग्गजों की दोस्ती और भाईचारे का उत्सव भी है। राजकमल फिल्म्स अपने 44 गौरवशाली वर्ष मना रही है। रेड जायंट मूवीज़ के बैनर तले फिल्म पोंगल 2027 पर रिलीज होगी, जो सिनेप्रेमियों के लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक पल लेकर आएगी।

वहीं, राम चरण की अपकमिंग ‘पेड्डी’ म्यूजिक के मामले में धमाल मचा रही है। राम चरण ने सोशल मीडिया पर ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना की तस्वीर शेयर की, कैप्शन में लिखा—“व्हाट्स कुकिंग गाइज?” फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि रहमान (जो फिल्म के कंपोजर हैं) और मोहित कोई स्पेशल गीत या थीम तैयार कर रहे हैं। ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही यह रस्टिक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें राम चरण के साथ जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी और इसका संगीत पहले से ही दिलों में जगह बनाने लगा है।
दोनों प्रोजेक्ट्स दक्षिण सिनेमा की ताकत को नई ऊंचाई दे रहे हैं एक दोस्ती और विरासत का सम्मान, दूसरा संगीत और भावनाओं का जादू।







