1. लक्ष्मी माँ की तस्वीरें लगानी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना अधिक होती है।
2. यदि आप पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं, तो दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में लगाएँ।
3. नदियों-झरनों आदि की तस्वीरें उत्तरी और पूर्वी दिशा में लगाना शुभ होता है।
4. युद्ध प्रसंग चित्र, क्रोध, वैराग्य, डरावना, वीभत्स, दुःख की भावना वाला, करुण रस से ओत-प्रोत स्त्री, रोता बच्चा, अकाल, सूखे पेड़ कोई भी चित्र घर में नहीं लगाने चाहिए।
5. घर का उत्तर पूर्व कोना (ईशान कोण) स्वच्छ रखें और वहाँ बहते पानी का चित्र लगाएँ। ध्यान रहे इस चित्र में पहाड़ अथवा पर्वत नहीं हो।
6. बच्चा जिस ओर मुख करके पढ़ता हो, उस दीवार पर माँ सरस्वती का चित्र लगाएँ। ऐसा करने से बच्चे की पढ़ाई में रुचि जाग्रत होगी।
7. अध्ययन कक्ष में मोर, वीणा, पुस्तक, कलम, हंस, मछली आदि के चित्र लगाने चाहिए।
8. बच्चों के शयनकक्ष में हरे फलदार वृक्षों के चित्र, आकाश, बादल, चन्द्रमा अदि तथा समुद्र तल की शुभ आकृति वाले चित्र लगाने चाहिए।
9. फल-फूल तथा हँसते हुए बच्चों की तस्वीरें जीवन शक्ति का प्रतीक है। उन्हें पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर लगाना चाहिए।
I0. जो दम्पती सन्तान सुख पाना चाहते हैं, वे श्रीकृष्ण के बाल रूप वाली तस्वीर बेडरूम में लगाएँ।
11. यदि आप अपने वैवाहिक रिश्ते को अधिक मजबूत और प्रसन्नता से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो बेडरूम में नाचते हुए मोर का चित्र लगाएँ।