लखनऊ जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास अकादमी मे आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 13, 15, 17, 19 वर्ष के बालक-बालिका एवं सीनियर महिला-पुरूष भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता /चैम्पियनशिप के आधार पर जिला टीम का चयन होगा। जो राज्य की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगें।
उन्होंने कहा कि प्रवेश फार्म 16 अक्टूबर से बीबीडी बैड़मिन्टन हॉल के रिशेप्सन काउन्टर से सांय 4 बजे के बाद आशीष कुमार/बृजेश सिंह से प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 26 अक्टूबर सांय 6 बजे तक ही मान्य की जायेगी। उन्होंने बताया कि 13 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बालक/बालिकाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयु प्रमाण पत्र या बी.ए.आई.डी. होना आवश्यक होगा, प्रोटेस्ट होने पर मुख्य निर्णायक के मॉगें जाने पर प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन करना होगा।