रामसनेहीघाट, बाराबंकी, 5 जनवरी,2023: गरीबों को ठंढ से बचाने के लिए स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर, थोरथिया में जरूरतमन्दों को जरूरत के गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंढ में सुबह सुबह हुए कपड़ा वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने अपनी जरूरत के कपड़ों को पसंद करके प्राप्त किया और संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि यह गर्म और अच्छे किस्म के कपड़ों को लखनऊ आदि के दान प्रेमियों द्वारा दान प्राप्त करके एकत्र किया गया है। संस्था की टीम गरीबों के बीच सेतु के रूप में पहुंच कर उन्हें ठंढ से बचाने में अपना योगदान दे रही है।
रत्नेश कुमार ने दान प्रेमियों से अपील किया कि लोग कपड़ो व अन्य आवश्यकता की वस्तुओं को दान करें। कपड़ा वितरण में मुख्य रूप से संस्था के सचिव विनोद कुमार, सदस्य अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार आदि का सहयोग रहा।