लखनऊ। ज्येष्ठ माह के द्वितीय मँगलवार को श्री रामलीला समिति, महानगर, द्वारा श्री नर्मेदेश्वर् महादेव मंदिर, सेक्टर सी महानगर में सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। भण्डारा वरिष्ठ सदस्य श्वी के जोशी की अध्यक्षता में आयोजित किया।
भण्डारा कार्यक्रम को सफल बनाने में एल एम जोशी कार्यवाहक अध्यक्ष, हेम पन्त महामंत्री,दीनू पाण्डे उपाध्यक्ष, विनोद कुमार पन्त कोषाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा। समिति के सभी सदस्यों मृत्युंजय पाण्डे, कुणाल पन्त, तारा जैसवाल, तारा जोशी, भावना लोहनी, भारती पाण्डे, हरीश उपाध्याय ,इंदु भट्ट,महेंद्र पन्त, ललित भट्ट, पंडित दीपक जोशी, पंडित हरीश तिवारी, मोहन पाण्डे, नीरज नीरद लोहनी बंधु, देवेन्द्र मिश्र, आदि सदस्यों ने भण्डारे को सफल बनाने में भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री हरीश पंत, अध्यक्ष उत्तराखंड महापरिषद, गणेश जोशी अध्यक्ष पर्वतीय परिर्षद व पूर्व सभासद जी डी शुक्ला, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक नैनीताल बैंक सतीश जोशी ने अपनी उपस्थित से समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। भण्डारे में करीब दो हज़ार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।