टीवी के कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने बताया, “बचपन में मुझे डांसिंग से बड़ा मजा आता था। मेरी बहन और मैं टीवी पर अपने पसंदीदा गाने देखते थे और मूव्स को कॉपी करने की कोशिश में रहते थे। डांस के लिये मेरा प्यार इस तरह शुरू हुआ। मैं पेशेवर डांसर नहीं हूँ, लेकिन खूबसूरती से डांस कर सकती हूँ, खासकर फ्रीस्टाइल और बॉलीवुड स्टाइल में। एक्टर होने के नाते मुझे विभिन्न नृत्य करने के अवसर मिले हैं, जैसे कि तांडव, गरबा, लावणी, आदि।
डांसिंग ने मुझे हमेशा जिन्दगी के तनावों से दूर होने का एक तरीका दिया है। उसमें अभिव्यक्ति की कोई सीमा नहीं होती है और मैं संकोच छोड़कर दूसरे लोगों से जुड़ जाती हूँ। डांसिंग से मैं शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहती हूँ और मेरा आध्यात्म भी निखरता होता है। मुझे शांति, संतुलन और अपने तथा दुनिया के साथ गहरा जुड़ाव मिलता है। खुशी भीतर से आती है और डांसिंग इसकी चाबी है।
मैं नियमित अभ्यास से वह आत्मिक आनंद लेती हूँ और हर कदम तथा हाव- भाव से उसे जगमगाने देती हूँ। डांसिंग से अपना अहसास होता है, यह आत्मिक शांति पाने का एक तरीका है और इससे असीम ऊर्जा तथा सकारात्मकता मिलती है।” मालूम हो कि ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो एण्डटीवी पर प्रसारित है।