संकट में एनसीपी: अगर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो हमें दिक्कत नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी में विभाजन के बाद शरद पवार गुट की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें 8 प्रस्ताव पास हुए और नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया है।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा- आज की बैठक से हमारा हौसला बढ़ा है। एनसीपी का अध्यक्ष मैं हूं और कौंन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है कि हमें दिक्कत नहीं है। फिर चाहे उम्र 82 हो या 92 क्या फर्क पड़ता है।
एनसीपी नेता पीसी चाको ने कहा- सरकार में शामिल होने वाले 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है। उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया। 5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद एनसीपी के अध्यक्ष बन गए थे। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली में यह बैठक कर रहे हैं।
शरद पवार के दिल्ली पहुंचने से पहले राजधानी में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे। दिल्ली में नए पोस्टर लगाए गए जिनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं हैं। कुछ पोस्टर ऐसे भी हैं, जिनमें कटप्पा के बाहुबली को मारने का सीन है। लिखा गया है- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी।