नोएडा के फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी द्वारा किये गए प्रदीप मेहरा का वीडियो ट्वीट वायरल होते ही देश में एक असली मेहनतकश हीरे की चमक सामने आयी। देश ने उसे सम्मान और नौकरी का ऑफर दिया। यह महज इत्तेफाक ही था कि एक फिल्म डायरेक्टर की रात में उस पर नज़र पड़ी जब वह अपनी नौकरी कर दौड़ते हुए दस किलोमीटर दूर अपनी घर वापस जा रहा था।
फिल्म डायरेक्टर ने अपनी कार से उसे छोड़ने का ऑफर भी दिया लेकिन उसने जो जवाब दिया वह सोशल मीडिया पर सबके दिल को छू गया, उसने कहा कि सेना में भर्ती के लिए रोज नौकरी करने के बाद दौड़ता हूं इसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया और वह रातों रात सेलेब्रिटी बन गया।
लेकिन देश में ऐसे न जाने कितने हीरे और प्योर गोल्ड नौजवान हैं जो कड़ी मेहनत करने के बाद भी सरकार की नज़र में नहीं पा आते हैं जिससे उनका कैरियर बन जाये या सवंर जाये बस इसी मुद्दे पर आधारित है आज का कार्टून कृपया एक नज़र जरूर देखें।