गोल्डन बॉय यानि पोलो चैंपियन पंकज आडवाणी ने कहा कि “मैं इस जीत को अपनी माँ को समर्पित करना चाहता हूं। बता दें कि गोल्डन बॉय ने अपने 18 साल के खेल करियर में 24 विश्व खिताब जीते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सारी हिम्मत और प्रेरणा मेरी माँ से मिलती है।
बता दें कि काजल आडवाणी पंकज आडवाणी की मां हैं। पंकज महज जब 6 साल के बच्चे थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया। पंकज के पिता अर्जन आडवाणी के निधन के बाद पंकज आडवाणी की मां ने अकेले अपने कंधे पर दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी ली। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया लेकिन कभी हार नहीं मानी। वास्तव में उन्होंने पंकज और उनके भाई श्री को बड़ी लगन और प्यार से पाला और उन्हें वह बनाया जो आज हैं।
पंकज ने कहा कि आज एक बहुत ही खास दिन है। यह उन महिलाओं का जन्मदिन है, जिन्होंने कभी भी बाधाओं के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया और देश को पंकज जैसा चमकता सितारा दिया।
उन्होंने हार्दिक शब्दों के साथ अपनी जीवन रेखा माँ के लिए की शुभकामना की और कहा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारी माँ! आप मेरी मार्गदर्शक प्रकाश रही हैं, और मेरी शक्ति भी। मेरी सबसे प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई। मैं इस विशेष दिन पर अपनी नवीनतम, 24वीं विश्व कप जीत आपको समर्पित करना चाहता हूं।