पांच हजार रख लो:
आज मेरे आफिस जाते समय पत्नि ने कहा कि मुझे दो हजार रूपए देते जाइये मैंने मेकअप करवाने जाना है।
अब मैंने भी दरियादिली दिखाते हुये जेब से पाँच हजार रूपये निकाल कर देते हुए कहा, “पांच हजार रख लो दो हजार से कुछ नहीं होगा।”
अब भला इसमें इतना भड़कने की क्या बात थी..!
मुझे चश्मे के बिना पड़ोसन नहीं दिखती:
उम्र के ऐसे पड़ाव से गुजर रहा हूँ, अजीब कश्मकश में फँस गया हूँ..
पड़ोसन कहती है !
आप चश्मे में अच्छे नहीं दिखते!,
और मुझे चश्मे के बिना पड़ोसन नहीं दिखती..
अरे! आप यहाँ कैसे…?
एक आदमी मरने के बाद नर्क में गया…
कुछ सालों बाद उसके गांव के ही एक व्यक्ति उसे नर्क में मिल गये…
उस आदमी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि…’सारा गांव उस व्यक्ति की शराफत… इंसानियत की कसमें खाता था…उन्हें तो स्वर्ग में जाना चाहिये था…’
उसने हैरान होकर उस व्यक्ति से पूछ ही लिया- ” अरे! आप यहाँ कैसे…???
” उस व्यक्ति ने कहा-” पत्नी के कारण…!!
” पापी-” मतलब… ?? ”
उस व्यक्ति ने कहा – ” मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नहीं बोला…बस बीबी से बोलना पड़ता था…”
“पापी-” मैं कुछ समझा नहीं…
” उस व्यक्ति ने कहा” वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-
“मैं कैसी लग रही हूँ जी…???”