शास्त्रों के अनुसार झाडू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है इसीलिए झाडू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है। जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है। घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं। इसी झाडू के कारण व्यक्ति करोड़पति और कंगाल दोनों बन सकता है, क्योंकि घरों में इस्तेमाल होने वाली झाडू आर्थिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
झाडू जब भी ख़रीदे कृष्णपक्ष में ही ख़रीदे क्योंकि शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाडू दुर्भाग्य का सूचक है। झाडू हमेशा कड़े वारों में खरीदना चाहिए जैसे मंगलवार, शनिवार और रविवार क्योंकि सौम्य वारों पर झाडू खरीदने पर धन हानि होती है। झाडू को कभी भी घर के ईशान कोण में नहीं रखनी चाहिए अन्यथा देव आगमन में बाधाएं आती हैं और दुर्भाग्य स्वयं चलकर घर में प्रवेश करता है। घर में झाडू को रखने का सबसे उचित स्थान घर का दक्षिण पश्चिम कोण को माना जाता है। घर में झाडू लगाने का उचित समय सदैव दिन के पहले चार पहर बताए गए हैं।
रात के चार पहरों में झाडू लगाने से दरीद्रता का सामना करना पड़ता है। झाडू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसीलिए झाडू लगाते समय कभी भी पैर से उसका स्पर्श नहीं करना चाहिए अन्यथा उन्हीं पैरों से चलकर अलक्ष्मी घर में स्थान बनाती हैं। झाडू को हमेशा सबकी नजरो से छुपा कर रखना चाहिए। हमे कोशिश यही करनी चाहिए की सूर्यास्त के बाद या पहले झाडू ना लगाये फिर भी यदि जरूरी हो और लगाना पड़े तो शाम को सूर्यास्त से पहले लगाने वाले झाडू की मिट्टी को कभी भी घर से बाहर नहीं फेकना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में इस मिटूटी को मातृका मिट्टी कहा गया है जो बाहर निकालने पर लक्ष्मी तो घर से बाहर चली जाती है साथ ही अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है।
अच्छी तरह से साफ सफाई करना और हर सामान को उसकी निर्धारित की गई जगह पर रखना दिनचर्या का हिस्सा होता है। लगातार धन की हानि हो रही है, तो यहां ज़रुरत है अपने घर के सामान को रखने की। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सब ठीक होने के बाद भी समस्याएं बनी रहती हैं। बिना झाडू के सफाई संभव नहीं है, फिर चाहे बात घर की हो ऑफिस की हो या फिर दकान की।
मान्यता है कि इन दो दिशाओं में झाडू रखने से निगेटिव एनर्जी कमजोर होती है। झाडू हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां, लोगों का ध्यान न जाए। साथ ही ध्यान रहे कि झाडू कभी भी बेडरूम में नहीं रखें। अगर आपको सपने में झाडू दिखी है तो खुद को सौभाग्यशाली समझें। क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाडू सुख-समृद्धि लाती है. सपने में झाडू देखने से धन लाभ का योग बन सकता है। कभी भी झाडू को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखें।