पत्रकारिता (जर्नलिज्म ) को हमारे देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है। इस क्षेत्र का डिजिटलीकरण होने से इसमें पिछले कुछ वर्षों में तेजी से उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। अगर आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं और इस क्षेत्र में जाने की पूरी जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है।
आप यहां से पत्रकारिता क्षेत्र में जाने के लिए योग्यता, पाठ्यक्रम, एडमिशन प्रक्रिया, प्रमुख संस्थान, फीस आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कोर्स करने के उपरांत रोजगार के अवसर और सैलरी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
योग्यता : इस क्षेत्र में आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके कदम रख सकते हैं। 12वीं के बाद आप विभिन्न डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। कई विश्वविद्यालय इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं वहीं कुछ विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट या डायरेक्ट मोड में भी प्रवेश प्रदान करती हैं। अगर आप स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तब भी आप इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा करके इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। हम यहां कुछ प्रमुख यूजी, पीजी एवं डिप्लोमा प्रोग्राम्स की लिस्ट प्रदान कर रहें हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार इनमें प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
बैचलर इन जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन बैचलर इन जर्नलिज्म :
बीए इन मास मीडिया, बीए इन जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमए इन मास कम्युनिकेशन एन्ड जर्नलिज्म, एमए इन जर्नलिज्म, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म प्रमुख संस्थान पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज को देशभर में विभिन्न संस्थान / यूनिवर्सिटी कराते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया एंट्रेंस बेस्ड मेरिट बेस्ड और डायरेक्ट मोड में होती है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ प्रमुख संस्थानों की लिस्ट निम्नलिखित है- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बेंगलुरू, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, इसके अलावा भी देशभर में विभिन्न संस्थान मौजूद हैं जहां से आप इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
यदि बात करें संस्थान में सैलरी की तो प्रत्येक संस्थान में हर पद के अलग सैलरी मिलती है . बड़े संस्थानों में स्लैब के अनुसार सैलरी मिलती है इसके अलावा शुरूआती दौर में इंटर्न से या फिर संवाद सूत्र के पद से काम शुरू होता है जिसके एवज में 12 से 14 हज़ार के रूप में मिलते हैं कहीं कहीं यह रेशियों 6 हज़ार से 8 हज़ार भी मिलते हैं . आगे चलकर यह बड़े संस्थानों में बड़े पैकज के रूप में मिलता है यह आपकी योग्यता और आपके गुडविल पर डिपेन्ड करता है . इसलिए सही काम करते हुए सही समय का इन्तजार करें मंजिल आपको जरूर मिलेगी .
1 Comment
Utterly written subject matter, regards for entropy.