Post Views: 514
हिंदुस्तान के आसमान में
ईद का चाँद कुछ और चमकता है।
मानो झुक कर नमस्ते करता हो और
जैसे यहाँ से करोड़ों सलाम पहुँचते हों।
सेवईं के साथ छोले बनेंगे
कवाब के साथ दही भल्ले।
इत्र के साथ फूल सजेंगे
ईदी के साथ आशिर्वाद मिलेंगे।
पूरी दुनिया में ऐसी ईद कहीं और कहाँ।