लखनऊ ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य ऊशोशी घोष ने ध्वजा रोहिण किया. उन्होने स्वतंत्रता संग्राम और अमृत महोत्सव के महत्त्व से छात्राओं को अवगत कराया.
समारोह में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक लखनऊ ओ. पी मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए. बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को उप निदेशक द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कराया गया। छात्राओं ने देश भक्ति से प्रेरित साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.