प्रो धर्म कौर ने किया ध्वजारोहण
देशभक्ति की भावना और भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की खुशी 15 अगस्त, 2023 की सुबह विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज के परिसर में गूंज उठी। अत्यंत श्रद्धा के साथ प्रो. कौर ने यह समारोह संपन्न किया,उन्होंने ध्वजारोहण किया. जो उस स्वतंत्रता और एकता का प्रतीक है जिसका ध्वज प्रतिनिधित्व करता है। कार्यक्रम के दौरान, प्रो. कौर ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक का हार्दिक संदेश पढ़ा, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के महत्व और हमारे राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया गया। प्रो. राजीव शुक्ला ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के उन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी थी।
समारोह में विद्यांत एजुकेशनल ट्रस्ट के इंटरमीडिएट सेक्शन के प्रिंसिपल श्री पवन सिंह और प्राइमरी सेक्शन की प्रिंसिपल श्रीमती सरिता साहू की भी उपस्थिति देखी गई। उनके भाषणों ने समग्र शिक्षा प्रदान करने की विद्यांत ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को प्रतिध्वनित किया जो युवा दिमागों को उज्ज्वल भविष्य के लिए पोषित करते हुए हमारी सांस्कृतिक विरासत में गर्व की भावना पैदा करती है।
इस कार्यक्रम में पूरे विद्यांत समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी, छात्र इस अवसर का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। सामूहिक भावना और एकता ने हमारी संस्था की विविधता और ताकत को प्रदर्शित किया। उत्सव में कलात्मक और सांस्कृतिक आयाम जोड़ते हुए, ट्रस्ट के प्राथमिक और मध्यवर्ती वर्गों ने एक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुति में भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत चित्रण किया, जो उस एकता को उजागर करता है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में बांधती है।
विशाल 3 में स्वतंत्रता दिवस समारोह
लखनऊ के विशाल खंड 3 जन कल्याण समिति द्वारा एकता पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध कवि नगीना प्रसाद ने देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ किया. पूर्व पार्षद राम कृष्ण यादव, समिति के सचिव बीएल तिवारी,कैलाश चंद्र शर्मा ने समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश नारायण के सी वर्मा, जे एन मेहरोत्रा, डॉ अश्वनी कुमार मिश्र,राकेश त्यागी,ओम अग्रवाल, योगेश गोयल,अभिषेक शुक्ला,के के गोगीया, अतुल स्वरूप, एस के कटियार,अशोक गौतम,पंकज शुक्ला, कुमकुम कटियार,पुष्पा कनौजिया,देवेन्द्र, दिनेश, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
विशाल 4 में स्वतंत्रता दिवस समारोह
लखनऊ के विशाल खंड 4 में आज गोमती नगर जनकल्याण समिति द्वारा बड़े धूम धाम से 15 अगस्त, स्वतन्त्रता दिवस का पर्व मनाया गया. विशाल खंड 4 जन कल्याण समिति प्रतिवर्ष 26 जनवरी 15 अगस्त देश भक्ति व अन्य पर्व बराबर मानाती रहती है जिसमे संपूर्ण क्षेत्र वासियों का सहयोग प्राप्त होता है और आगे भी निरंतर इस तरह के कार्यक्रम करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा यह जानकारी समिति के सचिव हेमंत सिंह ने दी. इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामकृष्ण यादव, शिव सेवक उपाध्याय ,अध्यक्ष राम जनम,सचिव हेमंत सिंह, नरेश प्रसाद, राम मूर्ति मिश्र, जय शंकर सिंह, अमित त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, अशोक तिवारी, नीरज मिश्रा, राजकुमार अवस्थी, देशराज पाल, वारिस अली, राकेश श्रीवास्तवा, अवधेश दिवेदी, के के शुक्ला, हरिराम फुलचंद् गुप्ता, बिमला बोरा, रिंकी कश्यप, व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे..