टी20 सीरीज 2-0 से भारत की बढ़त, तीसरा टी-20 मैच रविवार को
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को शुक्रवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेस में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आठ रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना लिया। वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर इंडिया टीम ने कब्जा कर लिया। बता दें कि तीसरा टी-20 मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 187 रनों को लक्ष्य दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रा चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने बेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा। तीसरा झटका 19वें ओवर में लगा।
इस मैच में निकोलस पूरन 61 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। रोवमन पावेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियो को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 59 रन पर लगा।
रोहित शर्मा को 19 रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को तीसरा झटका 72 रन पर लगा। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली को 52 रन पर आउट करके चेज ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। टीम इंडिया को पांचवा झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा। वह 33 रन बनाकर रोमेरियो शेफर्ट की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 52 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की प्लेइंग एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी-20 से पहले जेसन होल्डर को चोट लगी थी और एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया था।
उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की। फैबियन एलन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला। बता दें कि विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवनः बैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन काटरेल।