नई दिल्ली, 10 अगस्त 2018: सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों का विवाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। इन दोनों अधिकारियों की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय के हाई लेवल पर पहुंचने से कैबिनेट सेक्रेटरी इस मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ने अपनी अपनी शिकायतों से कैबिनेट सेक्रेटरी को अवगत कराया है। भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी इस विवाद में कहीं ना कहीं शामिल हैं।
सीबीआई के अधिकारी कई संवेदनशील मामलों की जांच में आरोपों के घेरे में हैं विजय माल्या, एयरसेल-मैक्सिस, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और अन्य ऐसे कई संवेदनशील मामले हैं। जिसमें दोनों अधिकारियों के बीच विवाद होने से यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है।