पटना, 16 जून, 2021: मौसम के मिज़ाज़ और भारी बारिश को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई जिलों में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के कई जिले मानसून की बारिश की चपेट में हैं। इन सबके बीच नदियां उफान पर हैं।
चिंता की बात तो यह है कि लगातार हो रही बारिश के बीच नेपाल ने गंडक नदी में 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया है। इस वजह से बाल्मीकि नगर के साथ-साथ मोतिहारी गोपालगंज और सारण में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने में जुट गया है।