गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत ने फिर रुलाया
नई दिल्ली, 01 सितम्बर 2018: गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत ने लोगों को एक बार फिर रुलाया। बताया जाता हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए में गिरावट के कारण रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार तीसरे महीने बढ़ाए गए हैं।
बता दें कि दिल्ली में आज 1 सितंबर से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 30 .50 रुपए बढ़कर 1401.50 रुपए हो जाएगा। अगस्त में इसकी कीमत 1371 थी। रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर 499.50 रूपय कर दी गई है। जो अगस्त में 498 रुपए का मिल रहा था। इससे पहले जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 77 रुपए और 83.50 वाले गैस सिलेंडर के दाम क्रमशा 2.34 रुपए और 2.71 पैसे रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।