पीआईबी ने ट्वीट कर जारी किया सीट बेल्ट के बारे में मोदी का वीडियो
नई दिल्ली, 22 अगस्त 2018: सरकार ने लोगों को वाहन में सीट बेल्ट के इस्तेमाल के बारे में जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो जारी किया है। सरकार के पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी की तरफ से श्री मोदी का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कार में बैठते ही सबसे पहले सीट बेल्ट बांधते दिख रहे हैं।
पीआईबी ने ट्वीट भी किया जिसमें यह लिखा है कि कार में बैठते ही प्रधानमंत्री सबसे पहले सीट बेल्ट बांधते हैं आप क्या बहाना करेंगे? अपनी सीट बेल्ट बांधे।
बता दें कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक 75% भारतीय सीट बेल्ट नहीं बांधते हैं जिसमें दुर्घटनाओं के दौरान हर रोज लगभग 15 लोगों की मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सीट बेल्ट बांधने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 7 फ़ीसदी की कमी लाई जा सकती है। भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी के अध्ययन में पता चला है कि ज्यादातर भारतीय सीट बेल्ट बांधने के लिए कपड़े खराब होने का हवाला देते हैं।फोटो: ET साभार